Santa Banta Jokes

List of funny santa banta jokes:

  • स्कूल मे एक दिन टीचर संजू से :-
    तुम बड़े होकर क्या बनोगे?
    संजू :- मेम मै बड़ा होकर सी. ए (CA) बनूँगा, सभी महानगरों मे मेरा बिजनेस चलेगा, हमेशा हवाई यात्रा करूँगा,
    हमेशा 5 स्टार होटल मे ठहरूँगा, हमेशा 10 नौकर मेरे आसपास रहेंगे, मेरे पास सबसे महंगी कार होगी, मेरे पास सबसे महंगे…
    टीचर :- बस संजू बस!!
    बच्चों आप सब को इतना लम्बा जवाब देने की आवश्यकता नही है, सिर्फ एक लाइन मे जवाब देना…
    … अच्छा पिंकी तुम बताओ तुम बड़ी होकर क्या बनोगी ?
    पिंकी :- संजू की पत्नी..😆😛😜😆😛😜😆😛😜😆😛😜
  • टीचर : मैं जो पूछूँ उसका जवाब फटाफट देना
    संजू : जी सर ,
    टीचर : भारत की राजधानी बताओ ?
    संजू : फटाफट
    टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है😜😜😜😜
  • टीचर –1 अक्टूबर, 2 अक्टूबर ओर 15 अक्टूबर को क्या हुआ था जिसे हर साल याद करके उत्सव के रूप में मनाया जाता हे
    विद्यार्थी –सर 1अक्टूबर को गांधी जी की माँ को भर्ती किया गया था ……. 2अक्टूबर को गांधी जी का जन्म हुआ था जिससे हम 2 अक्टूबर को ग़ांधी जयंती मानते हे
    टीचर …😁😁ओर 15 अक्टूबर क्या हुआ था ???????????????
    विद्यार्थी-15 अक्टूबर को गांधी जी की पंजीरी आई थी ।।। 😜😜😜😜😗😜😜😜😜…..टीचर आज तक कोमा में हे …….😂😂😂😂
  • टीचर : भारत से विदेश जाने वाली पहली महिला कौन थी?
    चंटू : सीता, श्रीलंका गई थी.
    टीचर अभी भी बेहोश है.😱
  • अध्यापक -छात्र से -बताओ तुम इतिहास पुरूष में सब से ज्यादा किससे नफरत करते हो ?
    बच्चा : राजा राम मोहन राय से
    अध्यापक – क्यू ??
    बच्चा – उसी नें बाल विवाह बँद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते !😂😂😂😆😆😆
  • अध्यापक: बच्चों को महाभारत पढाते हुए………..”कंस ने सुना कि देवकी का आठवां पुत्र उसे मार देगा तो उसने देवकी और वसुदेव को जेल में डाल दिया”
    पहला बच्चा हुआ, कंस ने मार दिया.
    दूसरा…….. हुआ, कंस ने मार दिया,
    तीसरा भी, चौथा भी……….आठवां
    एक शिष्य: गुरु जी एक मिन्ट..
    गुरु: क्या बात है?
    शिष्य : अगर कंस को पता था कि देवकी और वसुदेव का आठवां बच्चा उसे मार देगा तो उसने दोनों को एक ही कोठरी में बंद क्यों किया?
    अध्यापक 😳👼 बेहोश!
    😱😜😜😄😄😝😝😂😂
  • टीचर बच्चों से : कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमे हिंदी , उर्दू , पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग हो
    संजू : इश्क़ दी गली विच no Entry😂 😂टीचर बेहोश। …..
  • टीचर संजू से : तुम्हारे पापा क्या करते हैं ?
    संजू : जी , वो रोज़ गालियां कहते हैं।
    टीचर : क्या मतलब ?
    संजू : सर , वो customer care executive हैं. .
  • अध्यापक : अगर तुम्हारा best friend और Girlfriend दोनों डूब रहे हो तो तुम किसे बचाओगे ?
    स्टूडेंट : डूब जाने दो सालों को ……….आखिर वो दोनों एक साथ कर क्या रहे थे ?
  • अध्यापक ने गधे के सामने एक बोतल दारु राखी और एक बाल्टी पानी की …. गधा सारा पानी पी गया।
    अध्यापक ने बच्चों से पूछा तो तुमने क्या सीखा ?
    बच्चे : जो दारु नहीं पीता वो गधा है
  • तीसरी क्लास का बच्चा (टीचर से) :- मैडम मै आपको कैसा लगता हूँ ??
    मैडम :- सो स्वीट…😚😚
    बच्चो :- तो मै अपने मम्मी पापा को कब भेजूं आपके घर ??
    मैडम :- क्यों ??
    बच्चा :- बात आगे बढाने के लिये…….!
    मैडम :- ये क्या बकवास है ??
    बच्चा :- ट्युशन के लिए……!
    क्या मैडम आप भी ना… कसम से व्हाट्सएप पढ-पढ कर बिगड. गई हो…😜😂😂😂😂😂😂
  • टीचर: हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा का मतलब बताओ?
    संजू: जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की कोशिश करता है उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है।
  • टीचर- अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
    लड़का-चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए। क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे। 😜😜😜
  • टीचर-संजू एक स्टोरी सूनाओ विद मॉरल
    संजू -मैने उसको फोन किया वो सो रही थी…. फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था …. .
    मॉरल – जैसी करनी वैसी भरनी
  • टीचर:- एक तरफ पैसा,दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?
    विद्यार्थीः पैसा.
    टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती
    विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है ……………
    दे थप्पड़ दे थप्पड़ 😀 😛
  • टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?
    संजू – जमीन पर
    टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?😡😡
    संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा 😂 😂 😂 😂 😂
  • टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??
    संजू : हाँ
    टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
    संजू : मरा हुआ परिंदा 😤😤😆😆
    भाग पागल कहीं का 😂😂😂😂
  • टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
    स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है😜😝😂
  • टीचर : वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो ‘वसंत ने मुझे मुक्का मारा’
    संजू : वसन्तपंचमी 😂😂😂😂😂
  • टीचर: नालायक पढ़ ले कभी तुने अपनी कोई बुक खोल के देखी है?😒
    संजू : हाँ मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक!
    टीचर : कौन सी?
    संजू : फेसबुक 😂😜
  • टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है
    1. उसने बर्तन धोये
    2. उसे बर्तन धोने पड़े
    संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है। टीचर अभी तक बेहोश है।😂 😃 😃 😂
  • इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – Sir, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है…जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं…
    सर (खुश होते हुए) – वाह ! क्या बात है…क्या चीज है वह 😊😊?
    स्टुडेन्ट – छेद…😂😂😂😂😂
    सर – दे थप्पड़… दे थप्पड़…
  • टीचर – बेटा कबूतर (Kabutar) पर एक वाक्य बनाओ…
    स्टूडेंट – शाम को पी हुई दारु, साली Kab Utar जाती है… पता ही नहीं चलता…😜😜😜
    टीचर अभी तक बेहोश है😂😂😂😂
  • पूरी जवानी निकली जा रही है, इसी इंतजार में…मिलेंगे अगर स्कूल के टीचर तो पूछुँगा जरूर… ये साईन थीटा, कोस थीटा और टेन थीटा का उपयोग कब करना है…😏😏😂😜😂
  • टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से २ आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे ?
    संजू : सर , 10 आम
    टीचर : वो कैसे ?
    संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना , केले तो बन नहीं जायेंगे 😂😂
    आज संजू एक वकील है😏😏😂😜😂
  • टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
    स्टूडेंट : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…..
    पहला कारण :डर से
    दूसरा कारण : शौख़ से
    और,बिना वजह के शौख हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं।😂😂
  • टीचर:- “क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए..?”
    संजू:-“क्योंकि पता नही एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाये..!”😂😂
  • संता (नौकर से) – ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं ?
    नौकर – बाहर तो अँधेरा है !
    संता – अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर 😆😎😎😜
  • Santa(संता): हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
    Banta(बंता): वो क्यों?
    Santa(संता): हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है!हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!😬😂
  • Santa(संता) – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था ।
    डॉक्टर- तो अब क्या ?
    Santa(संता) – आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूँ क्या” ??😆😎😎😜😜😜
  • संता का सर फट गया….
    डॉक्टर:- ये कैसे हुआ?
    संता:-मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
    एक आदमी ने मुझसे कहा, “कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।”
  • संता :-आज फिर मुझे आलिया भट्ट को किस करने को दिल कर रहा है ।
    बंता:-क्या ??????तुम आलिया को पहले किस कर चुके हो?
    संता:- नहीं, एक बार पहले भी दिल किया था ! 😀
  • संता एक बार double decker वाली बस में चढ़ गया ….कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया , संता थोड़ी ही देर में भागता हुआ वापिस आया और बोला
    ” साले मरवाएगा क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है “😄😄😄😄
  • एक नीग्रो बस में अपने बच्चे के साथ जा रहा था….
    कंडक्टर ने उसका बच्चा देखकर कहा- “इतना काला बच्चा मैंने आज तक नहीं देखा”……
    नीग्रो को गुस्सा आया, लेकिन वो कुछ नहीं बोला और सीट पर आकर मुह फुलाकर बैठ गया।
    संता ने उससे पूछा: “क्या हुआ भाई साहब”?
    नीग्रो ने संता से कहा: अरे यार, उस कंडक्टर ने बेइज्जती कर दी। . . . .
    संता : अरे मार साले को जाकर . . . ला ये चिम्पांजी का बच्चा मुझे पकड़ा दे… साला काटेगा तो नहीं…….. 😛😝😛😝
  • संता पेड़ पर उल्टे लटके हुए था,
    बंता ने पूछा – क्या हो गया?
    संता- कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.!!!😄😄😄😄😁😂😂
  • बीवी – सुनो जी, जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी,
    तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे,
    मुझे ज्यादा खिलाते थे।
    संता – तो ?
    बीवी – तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
    संता – क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो….
  • संता शराब पीकर नंबर dial करता है , तभी लड़की की आवाज़ आती है ” Call करने के लिए आपके पास पर्याप्त Balance नहीं है , कृपया recharge करवाएँ
    संता : बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है ये ही काफी है मेरे लिए
  • संता : आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया
    बंता : फिर ?
    संता : फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया। ….. साला हमसे पंगा
  • संता बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी। हर बार शादी होते होते टूट जाती। सारे दोस्तों से पूछ लिया लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।
    बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला- पंडित जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है।
    पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगो से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।
  • संता मोबाइल कम्पनी में नौकरी लेने गया तो पहले ही सवाल का जवाब देने पर उसको भगा दिया गया!
    सवाल: सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है?
    संता: कार्टून नेटवर्क!


  • संता रोटी का एक निवाला खुद खा रहा था और एक पास बैठी मुर्गी को खिला रहा था…
    बंता :- “ ये क्या कर रहा है ? ”
    संता :- “ चिकन के साथ रोटी खा रहा हूँ ”
  • संता और बंता शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे….
    संता : हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं
    बंता : अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं कि हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं …..😄😄😄😀😀😀😀
  • एक मोटरसाइकिल वाले ने पता पूछने के लिए संता से पूछा….
    Excuse me… मुझे “लाल किला” जाना है ?
    संता: तो जा ना भाई, ऐसे हर किसी को बताते बताते जायेगा तो पहुचेगा कब ?? 😜😜😀😂😃
  • संता ने एक हलवाई की दुकान पर आधा किलो जलेबी लेकर खाई और बिना पैसे दिए जाने लगा..
    दुकानदार बोला – अरे जलेबी के पैसे तो दिए जा ।
    संता – पैसे तो है नहीं ..
    इस पर दूकानदार ने अपने नौकर को बुला कर संता की भरपूर पिटाई करवा दी।
    पिटने के बाद संता उठा और हाथ पैर झाड़ते हुए बोला- इसी भाव पर एक किलो और तौल दे ।😛😃😃
  • संता अंडरवियर लेने दुकान पर गया।
    दुकानदार ने उसे 300 रूपये का अंडरवियर दिखाया।
    पैसे सुनकर संता बोला: यार रोज पहनने वाला दिखाओ,पार्टीवियर नहीं चाहिए।
  • बंता wife को English सिखा रहा था।
    दोपहर में Wife बोली, “Dinner लो जी”…..
    बंता – जाहिल औरत ये Dinner नही Lunch है….”
    Wife – जाहिल तू, तेरा सारा ख़ानदान करमफूटे….ये रात का बचा हुआ खाना है… दिमाग मत दौड़ा, रोटी चरले।
  • संता के हाथ में नया फोन देखकर बंता बोला: नया फोन कब खरीदा?
    संता : नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है!
    बंता : गर्लफ्रेंड का फोन क्यूँ ले आया?
    संता :रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते..! आज मौका मिला, तो उठा लाया!!
  • भिखारी: 5 रुपए का सवाल है बाबा !
    संता: पूछो, शायद मुझे आता हो।
    भिखारी: बेहोश …..संता rocks….
  • संता पहली बार 5 स्टार होटल में गया… झिझकते हुए चाय का आर्डर दिया….
    कुछ ही मिनट में एक सजा धजा वेटर एक केतली में गर्म पानी, एक केतली में दूध, एक चाय पत्ती का पाउच और थोड़े चीनी के क्यूब देकर चला गया… संता ने जैसे तैसे चाय बना कर पी ली…
    थोड़ी देर बाद वेटर आया और पूछा : would u like to have anything more, sir?
    संता बोला : इच्छा तो बिरयानी खाने की भी थी, पर रहने दो … मुझे बनाना नहीं आता !!!
  • संता :- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ?
    बंता :- नर्स बार बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
    संता :- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है ? सही तो कह रही थी नर्स !
    बंता :- साले, वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी !!!

Santa Banta Jokes Santa Banta Jokes Reviewed by tech project on February 04, 2018 Rating: 5

No comments